राजकाज

कर्मचारियों को दिवाली बोनस की सौगात, शासनादेश जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों को दिवाली बोनस की सौगात दी है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर अराजपत्रित कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगियों, निगम कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की थी। इसके बाद मंगलवार को सचिव वित्त अमित सिंह नेगी ने अराजपत्रित कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगियों के लिए बोनस के आदेश जारी कर दिए हैं। निगम कर्मचारियों के लिए आदेश अलग से जारी होंगे। आदेश के अनुसार, प्रत्येक कर्मचारी को करीब सात हजार का बोनस दिया जाएगा। कोरोना काल में प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर अभी तक प्रदेश सरकार आर्थिक दबाव से उभर नहीं पाई है। दिसंबर तक हर माह करीब एक हजार करोड़ की बाजार उधारी सरकार को उठानी पड़ रही है। इसमें से 700 करोड़ रुपये तो कर्मचारियों के वेतन पर ही सरकार को खर्च करने पड़ रहे हैं। ऐसे में अब बोनस देने में सरकार को करीब 125 करोड़ रुपये का खर्चा करना होगा। 

Related Articles

Back to top button