राष्ट्रीय

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत, 2630 नए संक्रमित सामने आए

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 24 घंटे के अंदर 2630 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं, 12 मरीजों की मौत हुई, जबकि 708 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 17293 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 24 हजार 33 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 102367 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 30191 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 1281 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 572, नैनीताल में 186, ऊधमसिंह नगर में 161, पौड़ी में 133, टिहरी में 129, रुद्रप्रयाग में 18,  पिथौरागढ़ में 14, उत्तरकाशी में 25, अल्मोड़ा में 20, चमोली में 61 , बागेश्वर में 15 और चंपावत में 15 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 86 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 1868 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से रिकवरी रेट 82.53 फीसदी पहुंच गया है। 

Related Articles

Back to top button