राजकाज

कोेविड-19 लघु फिल्म प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 20 से बढ़ाकर 30 अक्टूबर की

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर कोेविड-19 लघु फिल्म प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि को अब 20 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग की अपील करते हुए कहा कि जनजागरूकता से ही कोविड-19 से बचाव सम्भव है। हालांकि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है फिर भी आने वाले त्यौहारों को देखते हुए पहले से अधिक सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है। कोविड-19 से बचाव के अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने की आवश्यकता है। महानिदेशक सूचना डाॅ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि कोविड-19 को लेकर जन जागरूकता में प्रतिभागियों की रूचि और उत्साह को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि प्रतियोगिता के लिए अब प्रविष्टियां 30 अक्टूबर तक शामिल की जायेंगी। तिथि बढ़ने से अब वह लोग भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे जो किसी कारण से अभी तक अपनी प्रविष्टि नहीं भेज पाए थे। प्रविष्टि के लिए गूगल ड्राईव या यूट्यूब लिंक ईमेल आईडी ेउजमंउकपचत/हउंपस.बवउ पर शेयर की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर  8287250243 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

Related Articles

Back to top button