उत्तराखण्ड

भूधंसाव से सीएचसी व आश्रम पद्धति विद्यालय में आई दरारें

ख़बर शेयर करें

जोशीमठ। जोशीमठ में आवासीय घरों के साथ सरकारी भवन भी भू-धंसाव की चपेट में आने लगे हैं। कुछ समय पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ के भवनों में दरारें आई थीं, अब यहां आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय के भवन में भी गहरी दरारें आ गई हैं जबकि सेना की कैंटीन के पास मलारी हाईवे भी धंस रहा है। हाईवे पर दूर-दूर तक दरारें पड़ी हुई हैं।
नगर के रविग्राम वार्ड में उच्चतर माध्यमिक आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय है। जोशीमठ में भू-धंसाव से विद्यालय भवन में भी दरारें आ गई हैं जिससे भवन और छात्रावास खतरे की जद में है। यहां कुछ माह पहले दरारें आनी शुरू हुई थीं जिसको लेकर विद्यालय की ओर से लगातार प्रशासन को पत्र लिखे गए। मगर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विद्यालय में वर्तमान में 50 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। आवासीय विद्यालय होने के चलते सभी छात्र और कर्मचारी छात्रावास में ही रहते हैं। ऐसे में यहां खतरा भी बढ़ता जा रहा है। जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी दरारें आ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी इस संबंध में प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। जोशीमठ-मलारी हाईवे भी सेना की कैंटीन के पास धंस रहा है। रविग्राम के सभासद समीर डिमरी का कहना है कि भू-धंसाव से पूरा जोशीमठ प्रभावित है। सेना की कैंटीन के पास हाईवे धंस रहा है और यह कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है।

Related Articles

Back to top button