उत्तराखण्ड

स्‍कूल बस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र की उपचार के दौरान मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। पछवादून में कालसी के पास जलालिया बैरियर के पास बस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र नितेश की भी महंत इंद्रेश हास्पिटल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। हादसे के दौरान एक छात्रा सृष्टि की मौके पर ही मृत्यु हुई थी, जबकि चालक लेहमन हास्पिटल में भर्ती है। सोमवार को जलालिया बैरियर के पास पेड़ के टहनी से टकराकर बस में सवार कक्षा 4 की छात्रा सृष्टि की मौत हो गई थी, जबकि नीतेश गंभीर घायल हो गया था जिसे परिजनों ने महंत इंद्रेश हास्पिटल देहरादून में भर्ती कराया था। चौकी इंचार्ज डाकपत्थर जयवीर सिंह के अनुसार मंगलवार सुबह नितेश की भी मृत्यु हो गई। मृतिका सृष्टि के पिता की ओर से चौकी में दी गई तहरीर पर बस चालक व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Related Articles

Back to top button