राजकाज

डीएम ने दिए मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

ख़बर शेयर करें

टिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव कोविड-19 को लेकर रेखीय विभागों की समीक्षा की। वीसी के माध्यम से बैठक में फ्रंट लाईन वारियर्स को प्राफिलैक्टिव आईवर मैक्टीन दवा तत्परता से देने के साथ ही कोरोना बचाव के लिए प्रोपर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने जनपद के सभी एसडीएम को निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में एक प्राईमरी स्कूल का चिह्नीकरण कर अधिग्रहण करें, ताकि कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ने पर इमरजेन्सी में सम्बन्धित अधिग्रहित स्कूल को कोविड सेन्टर के रूप में प्रयोग में लाया जा सके। चम्बा स्थित गढ़वाल मण्डल विकास निगम के वेडिंग हाउस को भी कोविड सेन्टर को तत्काल अधिग्रहण करने को कहा। सभी एसडीएम को कन्टेंनमेंट जोन का प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही होम आईसोलेशन में रखे गये कोराना मरीजों को स्वंय जाकर देखने को निर्देशित किया। होम आईसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी दिये। जनपद के प्रवेश द्वार भद्रकाली एवं सुवाखोली चैक पोस्ट पर जनपद में आगमन करने वाले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिगं अवश्य की जाय। चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के पहचान पत्र (पास) चैक किये जायें। इस बात पर विशेष ध्यान केन्द्रित रहे कि चैक पोस्ट पर किसी भी दशा में जाम की स्थिति पैदा न हो। मास्क वितरण करने के साथ ही मास्क का प्रयोग न करने वालों के चालान करने को कहा। विकासखण्डवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए जनपद में कोरोना जांच में तेजी लाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। कोविड-19 की रोकथाम में प्रचार-प्रसार की महत्वपूर्ण भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने कहा कि गैस एजेन्सियों से वितरण किये जाने वाले गैस सिलेण्डरों, वाहनों, होटलों, पैट्रोल पम्पों, कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव सम्बन्धी जानकारी विषयक पम्पलेट, पोस्टर व स्टीकर आदि चस्पा किये जायें। इसके लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, नगर पालिकाओं व पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों का सहयोग लिया जाय। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक रूहेला, सीएमओ डा सुमन आर्य, एसडीएम फिंचा राम चैहान, एआरटीओ एनके ओझा, डीएसओ मुकेश, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश चन्द्र डिमरी, डीईओ बेसिक सुदर्शन सिंह बिष्ट, ईओ राजेन्द्र सजवाण आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button