उत्तराखण्ड

गेहूॅ क्रय केन्द्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

रूद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने मंगलवार को हल्दी (पन्तनगर) गेहूॅ क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न पंजिकाओं का निरीक्षण किया। गेहूॅ खरीद क्रन्दªों पर गेहू की खरीद शून्य पायी गयी। निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के हल्दी व बैनी के काश्तकारों से गेहूॅ खरीद हेतु बनाये गये केन्द्र एक ही स्थान पर संचालित मिले।
निरीक्षण के दौरान बैनी के केन्द्र प्रभारी आदर्श कुमार पाण्डे मौके पर पाये गये जबकि हल्दी के केन्द्र प्रभारी आदर्श कुमार जिलाधिकारी के केन्द्र पहुॅचने के काफी देर पश्चात केन्द्र पर उपस्थित हुए। जिलाधिकारी ने माप-तौल हेतु लगाये गए कांटों का प्रमाणीकरण सर्टिफिकेट न होने पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तथा औपचारिकताएं तुरन्त पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने गेहूॅ क्रय केन्द्र हल्दी को निरस्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button