उत्तराखण्ड

दीया चौधरी ने जीता नेशनल सीरीज गर्ल्स टेनिस एकल अंडर-14 खिताब

ख़बर शेयर करें

देहरादून। हेरिटेज स्कूल, नार्थ कैम्पस, सहस्तरधारा रोड की 13 वर्षीय दीया चैधरी ने नेशनल सीरीज गर्ल्स टेनिस अंडर-14 के खिताब पर गुजरात की शैवी दलाल को आसानी से हरा कर कब्जा किया।
पंजाब के जिला जालंधर मे आयोजित अंडर-14 आयु वर्ग की नेशनल सीरीज गर्ल्स सिंगल्स अंडर-14 के टेनिस टूर्नामेंट मे दीया चैधरी ने फाइनल मे अति उत्तम प्रदर्शन करते हुए गुजरात की शैवी दलाल को आसानी से 6-0,6-1से हरा कर खिताब पर कब्जा किया स ज्ञात हो कि इससे पूर्व दीया अंडर-14 ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप पर कब्जा कर चुकी है।
प्रतियोगिता मे पुरे भारतवर्ष के पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, मध्यप्रदेश, हैदराबाद आदि के 64 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया स कु. दीया की इस शानदार उपलब्धि पर उसके कोच प्रीतम सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि दीया ने पुरे टूर्नामंट मे शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर आसानी से कब्जा किया। दीया अपने खेल के प्रति पूर्णरूप से समर्पित है एवं उसका भविष्य उज्ज्वल है स कु. दीया ने इस जीत का श्रेय अपने कोच प्रीतम सिंह को दिया। दीया चैधरी कि इस उपलब्धि पर द हेरिटेज स्कूल के चेयरमैन चैधरी अवधेश कुमार, डायरेक्टर सिद्धार्थ चैधरी, श्रीमति सिद्धार्थ चैधरी, डायरेक्टर विक्रांत चैधरी, एस एस चैधरी, सेवा सिंह मठारु एवं स्कूल स्टाफ ने बधाई देते हुए दीया के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button