सरस्वती शिशु मंदिर में डिजिटल क्लास और कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रुद्रप्रयाग। सरस्वती शिशु मंदिर, बेलनी में इंडियन ऑयल फाउंडेशन नोएडा के समन्वयक राजेन्द्र सिंह नेगी ने कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को डिजिटल क्लास, कंप्यूटर प्रशिक्षण और आधुनिक शिक्षा तकनीकों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
उन्होने बताया कि आने वाले समय में डिजिटल शिक्षा और सामुदायिक विकास को लेकर ’दूत समुदायिक विकास कार्यक्रम’ के अंतर्गत विद्यालय में कार्य किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को गति देना है ताकि वे समय की मांग के अनुरूप तकनीकी रूप से सक्षम बन सकें। विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगादत्त जोगी ने इंडियन ऑपल फाउंडेशन का आभार प्रकट कर कहा कि कार्यक्रम छात्रों में तकनीकी जागरूकता बढ़ाने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास हैं। इस अवसर पर राजवीर सिंह घरिया, राकेश नौटियाल, पदम सिंह पंवार, मनोज भंडारी, कल्पना भंडारी, पूजा कंडारी सहित अन्य मौजूद थे।