राष्ट्रीय

टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डी. वी. सिंह सेवानिवृत्त हुए

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। डी. वी. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर भावभीनी विदाई दी गयी। कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सेवानिवृत्ति के अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विजय गोयल, निदेशक (कार्मिक), जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त), आर. के. विश्नोई, निदेशक (तकनीकी) एवं निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डी. वी. सिंह ने निगम की भविष्य की योजनाओं हेतु अपने सुझाव दिए व अपने कार्यकाल के दौरान सभी से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है की डी. वी. सिंह ने 01 दिसंबर 2016 को निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला था। इसके पूर्व श्री सिंह ने 12.05.2010 से 30.11.2016 तक निगम में निदेशक (तकनीकी) की भूमिका निभायी। डी.वी. सिंह वर्ष 1992 में वरिष्ठ अभियंता के पद पर टिहरी परियोजना में नियुक्त हुए एवं टीएचडीसी परिवार का हिस्सा बने। लगभग 30 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने कई महतवपूर्ण भूमिकाएं निभायीं।

Related Articles

Back to top button