राजनीति

रोजगार को लेकर गुमराह कर रहा विपक्षः चौहान

ख़बर शेयर करें


देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष बेरोजगारों और जनता को गुमराह कर रहा है और वह अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साढ़े 4 साल में 7 लाख बेरोजगारों को सरकारी,गैरसरकारी अथवा स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हुई,जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में नौकरी बेचने अथवा भाई भतीजावाद से नौकरी देने के मामले सामने आए। लम्बे समय से आंदोलनरत गेस्ट टीचर की मुराद पूरी हुई तो उपनल कर्मियों के मामले में भी कमेटी का गठन किया गया है और जल्द ही उस पर निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 24 हज़ार भर्तियां निकाली है और सरकार इसे लेकर गंभीर है। वहीं कांग्रेस ने चुनावी साल के आखिरी महीनों में बेरोजगारों की चिन्ता की और पूरे कार्यकाल में रोजगार को लेकर बेरोजगारों को भ्रमित करती रही। राज्य सरकार ने स्वरोजगार के जरिये रोज़गार देने के लिए अनेक योजनाएं शरू की है और प्रदेश के हजारों युवक इस समय स्वरोजगार के जरिये अपना व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क़ृषि,उद्यान,पर्यटन, पशुपालन, सह्कारिता सहित अनेक क्षेत्रो में योजनाएं सन्चालित है और युवाओ को आसान किश्तो पर लोन और सब्सिडी भी दी जा रही है। सरकार ने कोरोना के कारण अपना व्यवसाय गवां चुके लोगों के लिए 200 करोड़ का पैकेज भी घोषित किया है। विपक्ष महज चुनावी लाभ के लिए नकारात्मक वातवरण बना रहा है।

——————————————

Related Articles

Back to top button