उत्तराखण्ड

जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के लिए रसद सामग्री रवाना की

ख़बर शेयर करें

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून से जोशीमठ भूधंसाव क्षेत्र के विस्थापित परिवारों एवं जरूरतमंदों को रसद सामग्री के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जनपद चमोली के जोशीमठ शहर, भूधंसाव से आवासीय घरों में आ रहे दरारों के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत वहां रह रहे परिवारों एवं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया गया है। जिला प्रशासन देहरादून विस्तापित परिवारों एवं जरूरतमंदो वाहन द्वारा राहत सामग्री में 860 कंबल, 250 राशन किट, 14 बॉडीकेयर बॉक्स (थर्मलस) जनपद चमोली भेजे गए। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे भी जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदो को रसद सामग्री प्रेषित की जाएगी। जिला प्रशासन देहरादून जरूरतमदों की सहायता हेतु सदैव  तत्पर है।

Related Articles

Back to top button