उत्तराखण्ड

टेंट का पाइप हाईटेंशन लाइन से टकराया, पांच बच्चे झुलसे

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में 5 बच्चों को करंट लगने से गंभीर हादसा हो गया। हादसा घर की छत पर टेंट लगाने के दौरान हुआ। टेंट की लोहे की पाइप हाईटेंशन लाइन से टकराई जिसकी चपेट में आकर 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में दो बच्चों को सुशीला तिवारी और बाकी को बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सगाई कार्यक्रम से पहले टेंट लगाने के दौरान यह हादसा हुआ है। जिस घर में हादसा हुआ वहंा एक महिला किराए पर रहती थी और उसकी बेटी की सगाई का कार्यक्रम था। सभी बच्चों की उम्र 6 से 16 साल बतायी जा रही है।

Related Articles

Back to top button