प्रशिक्षण वर्ग के लिए भाजपा ने घोषित किए जिला प्रशिक्षण प्रमुख
देहरादून। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व प्रदेश महामंन्त्री संग़ठन अजेय कुमार के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के 252 मंडलो में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए जिलों के प्रशिक्षण प्रमुख व दो दो सह प्रशिक्षण प्रामुखो की सूची जारी की गई जिनकी आगामी 27 सितंबर को देहरादून में बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारियों , प्रदेश के मोर्चा अध्यक्षों जिलाध्यक्षों प्रदेश के प्रशिक्षण टोली प्रदेश के प्रशिक्षण विषय वक्ताओं व जिला प्रशिक्षण प्रमुखों की बैठक बुलाई गई है।
भाजपा ने पूरे प्रदेश में सभी 252 मंडलो में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लगाकर सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांतों व रीति नीति के बारे में प्रतिवर्ष की भांति 3 अक्टूबर से प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है जिसके लिए आज जिले के प्रशिक्षण प्रमुखों व सहप्रमुखों की घोषणा की है जिसमे उत्तरकाशी में श्री अमीचन्द शाह को जिला प्रशिक्षण प्रमुख, परशुराम जगूड़ी, जयवीर चौहान को सह प्रमुख चमोली रमेश मैखुरी प्रशिक्षण प्रमुख, सतेंद्र आसवाल राकेश जोशी सह प्रमुख रुद्रप्रयाग वाचस्पति सेमवाल प्रमुख जयंती प्रसाद कुर्मांचलि सुंदर रावत सह प्रमुख, टिहरी खेम सिंह चौहान जिला प्रशिक्षण प्रमुख उदय सिंग रावत राजेन्द्र जुयाल को सह प्रमुख देहरादून ग्रामीण जिला का यशपाल नेगी को जिला प्रशिक्षण प्रमुख व प्रदीप सोनी प्रशांत चमोली को सह प्रमुख देहरादून महानगर में रविन्द्र कटारिया प्रमुख उदय पुंडीर व विनोद शर्मा को सह प्रमुख हरिद्वार जिले में राजेश सैनी जिला प्रशिक्षण प्रमुख अमन त्यागी व संदीप ग़ोयल सह प्रमुख पौड़ी में महावीर प्रसाद कुकरेती जिला प्रशिक्षण प्रमुख हरेंद्र पाल व नीरज पांथरी को सह प्रमुख पिथौरागढ़ में धन सिंह धामी प्रमुख राजेन्द्र जोशी नरेंद्र रौतेला सह प्रमुख बागेस्वर विक्रम शाही प्रशिक्षण प्रमुख घनस्याम जोशी पुरण नगरकोटी सह प्रमुख अल्मोड़ा में रमेश बहुगुणा प्रशिक्षण प्रमुख नरेंद्र मोहन नयाल अनिल शाही सह प्रमुख चंपावत जिले के लिए रामदत्त जोशी प्रशिक्षण प्रमुख पुष्कर सिंह हरिश्चंद्र हैसियत सह प्रमुख नैनीताल में गोपाल रावत प्रमुख प्रदीप जनोटी खीमानंद शर्मा सह प्रमुख उधम सिंह नगर में विवेक सक्सेना जिला प्रशिक्षण प्रमुख व दिनेश भाटिया व अम्बिक चौधरी को सह जिला प्रशिक्षण प्रमुख नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण वर्गों को सफल क्रियान्वयन के लिए 27 सितंबर को सभी प्रदेश पदाधिकारियों , प्रदेश के मोर्चा अध्यक्षों जिलाध्यक्षों प्रदेश के प्रशिक्षण टोली प्रदेश के प्रशिक्षण विषय वक्ताओं व जिला प्रशिक्षण प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई है।