उत्तराखण्ड

दिव्यांग व गर्भवती महिला मतदाताओं को वोट डालने के लिए मिलेगी डोली की सुविधा

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। विकट भौगोलिक परिस्थिति वाले उत्तरकाशी जनपद में दिव्यांग व गर्भवती महिला मतदाताओं को वोट डालने के लिए डोली की सुविधा मिलेगी। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्वाचन संबंधी बैठक में दिव्यांगों के लिए दिव्यांग डोली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने विधान सभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करने के निर्देश दिए। बैठक में मतदान केंद्रों पर पहुंचाई जाने वाली मतदान सामग्री की पेकैजिंग सुव्यवस्थित ढंग से करने, प्रत्येक मतदान केंद्र पर वार्ता के लिए वायरलेस व्यवस्था करने, प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए दिव्यांग मित्र की तैनाती करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग बूथों पर विद्युत, रैंप, व्हील चेयर आदि की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम तीर्थपाल सिंह, सीएमओ केएस चौहान, डीडीओ केके पंत, एसडीएम सीएस चौहान, मीनाक्षी पटवाल व सोहन सैनी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button