डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार की जाॅंच को सत्यापन अधिकारी नामित किये, 5 नवंबर तक देंगे रिपोर्ट

रूद्रपुर। जनपद में 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों 03 वर्ष से 06 वर्ष तक बच्चों एवं गर्भवती, धात्री महिलाओं को जनपद में संचालित समस्त बाल विकास परियोजनाओं के माध्यम से टेक होम राशनध्कुक्कड फूडध्उर्जा पोषाहार का वितरण प्रत्येक माह की 05 तिथि को आंगनबाडी केन्द्रों पर जनपद स्तरीय समिति द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानकों के अनुसार लाभार्थियों को दिया जाता है। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा विगत दिनों खटीमा भ्रमण के दौरान शिकायत प्राप्त हुयी थी कि कतिपय परियोजना के क्षेत्रान्तर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्रों मंें जनपद स्तरीय समिति द्वारा निर्धारित मानक, उच्च गुणात्तायुक्त के स्थान पर लाभार्थियों को निर्धारित मात्र से कम (घटतौली) एवं निम्न गुणवत्तायुक्त पोषाहारटीएचआर का वितरण किया जाता है।
जिलाधिकारी ने गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये अधिकारियों को जाॅंच सत्यापन अधिकारी नामित किया है। जिसमे उप जिलाधिकारी व तहसीलदार खटीमा को नगर पालिका, खण्ड विकास अधिकारी खटीमा को नगर पंचायत खेतलसण्डा खाम, झनकट, खण्ड शिक्षा अधिकारी को न्याय पंचायत बिगराबाग, बण्डिया, सितारगंज हेतु उप जिलाधिकारी व तसीलदार सितारगंज को नगर पालिका क्षेत्र सितारगंज, खण्ड विकास अधिकारी को न्याय पंचायत क्षेत्र सिसौना, कल्याणनगर, खण्ड शिक्षा अधिकारी को न्याय पंचायत क्षेत्र नानकमत्त, बिरिया, रूद्रपुर शहर संयुक्त मजिस्टेªटध्उप जिलाधिकारी, तहसीलदार नगर निगम क्षेत्र रूद्रपुर, रूद्रपुर ग्रामीण उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को नगर पालिका क्षेत्र किच्छा, खण्ड विकास अधिकारी रूद्रपुर न्याय पंचायत क्षेत्र बिगवाडा, बण्डिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी बरा, दरउ, नारायणपुर, गदरपुर हेतु तहसीलदार गदरपुर को नगर पालिका क्षेघ्त्र गदरपुर, खण्ड विकास अधिकारी को न्याय पंचायत क्षेत्र बराखेडा, आनन्दखेडा, खण्ड शिक्षा अधिकारी गदरपुर को न्याय पंचायत क्षेत्र गोविन्दपुर, बाजपुर में उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को नगर पालिका क्षेत्र बाजपुर, खण्ड विकास अधिकारी बाजपुर को न्याय पंचायत क्षेत्र बरहैनी, सरकडा, खण्ड शिक्षा अधिकारी को न्याय पंचायत क्षेत्र सरकडा, चकरपुर, संयुक्त मजिस्टेªटध्उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को नगर निगम काशीपुर, काशीपुर ग्रामीण खण्ड विकास अधिकारी को न्याय पंचायत क्षेत्र कुण्डेश्वरी, खडकपुर देवीपुरा, उप खण्ड शिक्षा अधिकारी को न्याय पंचायत क्षेत्र बासखेडा खुर्द, जसपुर शहर उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार जसपुर को नगर पालिका क्षेत्र जसपुर, जसपुर ग्रामीण खण्ड विकास अधिकारी को न्यायपंचायत क्षेत्र भरतपुर, अहमद नगर, उप खण्ड शिक्षा अधिकारी को न्याय पंचायत पुरनपुर, मेघावाला हेतु नामित किया गया है। उन्होने कहा कि उक्त नामित सत्यापन अधिकारियो को निर्देश दिये गये है कि वे अपने आवंटित क्षेत्र में जाकर संचालित आंगनबाडी केन्द्रों में न्यूनतम 08-10 आंगनबाडी केन्द्रों का स्वंय स्थलीय निरीक्षण करते हुये आंगनबाडी केन्द्रों में वितरण हो रही सामाग्री की मात्रा एवं गुणवत्ता का परीक्षण करते अपनी सुस्पष्ट सत्यापन रिपोर्ट 05 नवम्बर 2020 को सांय तक जिला कार्यक्रम अधिकारी के ई-मेल पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि सत्यापन कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमित्ता परिलक्षित होती है तो इस हेतु सम्बन्धित दोषी अधिकारीध्कर्मचारी को चिहिन्त करते हुये उसका नाम, पदनाम भी सत्यापन रिपोर्ट में अंकित करना सुनिश्ति करें।