अपराधउत्तराखण्ड

 नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ नशा तस्कर दबोचा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। दून पुलिस ने नशा तस्करी कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एसटीएफ द्वारा एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रूपये की नशीली दवाए व तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि बीती रात एक सूचना के बाद एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना भगवानपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार स्थित किशनपुर बस स्टॉप के पास से एक व्यक्ति वसीम अकरम पुत्र शमशाद निवासी रामपुर डांडी थाना गंगनहर जिला हरिद्वार को तस्करी में प्रयुक्त बाइक व 42,120 प्रतिबंधित नशीली दवाओं सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा जनता से अपील की गयी है कि वह नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस.टी.एफ उत्तराखंड से संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button