डीएम ने कहा सर्विलांस कार्य में तेजी लाएं, एसडीएम इसकी नियमित समीक्षा करें

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनपद में प्रभावी सर्विलांस के साथ ही निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम सम्पादित किए जाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सर्विलांस कार्य में तेजी लाई जाए तथा इसकी नियमित समीक्षा भी की जाए। साथ ही जिन व्यक्तियों के कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सैम्पल प्राप्त किए जा रहे हैं उनकी स्वास्थ्य की स्थिति एवं आवागमन की गतिविधि की भी निगरानी की जाए। उन्होंने पोस्टर बैनर, स्टीकर, ग्राफिक्स डिजाईन के माध्यम से चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम को निरन्तर रखने तथा सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर चस्पा करने के साथ ही सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर पोस्टर, गैस सिलिंडरों पर स्टीकर एवं सभी पैट्रोल पम्पों एवं सार्वजनिक स्थानों बाजारों में जागरूकता के दृष्टिगत और अधिक जागरूकता सामग्री स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न स्टेक होल्डर्स, होटल, रेस्टोरंेट संचालकों, व्यापारियों के साथ निरन्तर सवांद बनाये रखते हुए उनके यहां कार्यरत कार्मिकों के साथ ही आने वाले आगन्तुकों को मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाने हेतु व्यापारियों का सहयोग प्राप्त किया जाए।