उत्तराखण्ड
डीएम व एसएसपी ने आधिकारिक रूप से की कांवड़ मेला समापन की घोषणा
ख़बर शेयर करें
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न होने पर शुक्रवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने दक्ष महादेव मंदिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया और साथ ही आधिकारिक रूप से मेला सकुशल संपन्न होने की आधिकारिक रूप से घोषणा की। आज प्रातः दोनो अधिकारी हर की पैड़ी से पवित्र गंगाजल लेकर कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर पहुंचे थे।
जनपद के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जलाभिषेक करते हुए सभी लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की गयी और साथ ही मेले के दौरान जनपद में सभी तरह से सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए भोले बाबा को नमन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया गया।