उत्तराखण्ड

खेल भावना और अनुशासन का दिया संदेश, डॉ. दिलीप पांडा ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

देहरादून। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में 10वां ऑल इंडिया इंटर-स्कूल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट (अंडर-19 बॉयज़) उत्साहपूर्ण उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। समारोह की शुरुआत मेज़बान स्कूल के स्पोर्ट्स कैप्टन आदित्य बख्शी द्वारा प्रतिभागी स्कूलों का स्वागत किया गया। उन्होंने सभी टीमों को खेल भावना और दोस्ती के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस वर्ष टूर्नामेंट में देश भर के प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया। जिनमें शामिल हैंः द दून स्कूल (देहरादून), वेल्हम बॉयज़ स्कूल (देहरादून), लॉरेंस स्कूल (सनावर), सागर स्कूल (अलवर), मेयो कॉलेज (अजमेर), कासिगा स्कूल (देहरादून), जीआरडी वर्ल्ड स्कूल (भाऊवाला,देहरादून), और मेज़बान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल। इसके बाद मेज़बान स्कूल के फुटबॉल कैप्टन ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई, जिसमें सभी से सम्मान, टीमवर्क एवं टीम भावना और अनुशासन का पालन करने की अपील की गई। टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ. दिलीप पांडा ने किया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि “खेल हमें निष्पक्षता, निष्ठा और लोकतांत्रिक मूल्यों की सीख देते हैं। ये व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।” उनका संदेश छात्रों, शिक्षकों और दर्शकों के बीच प्रेरणा का स्रोत बना।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला द दून स्कूल (देहरादून) और मेयो कॉलेज (अजमेर) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में द दून स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। द दून स्कूल की ओर से लुकश शाह और डेरियस शर्मा ने एक-एक गोल किया, जबकि मेयो कॉलेज की ओर से एकमात्र गोल ज़ोरावर गोदारा ने किया। वही इसके बाद हुई दूसरे मैच कसिगा स्कूल बनाम द सागर स्कूल, अलवर के बीच खेला गया जिसमें कसिगा स्कूल ने 4-1 से जीत दर्ज की। कसिगा स्कूल की तरफ से कर्मा ओज्डर ने 1, राजवीर वालिया ने 3 गोल किये वही द सागर स्कूल, अलवर निशिन नामदाक्ली ने 1 मात्र गोल किया।

Related Articles

Back to top button