अपराध

ड्रग डिपार्टमेंट का छापा : रुड़की में पकड़ी गई नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री, नकली दवाओं का जखीरा बरामद

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड ड्रग डिपार्टमेंट नकली दवा निर्माण को रोकने के लगातार प्रयास कर रहा है। इसी सिलसिले में ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने शनिवार की रात पुलिस के साथ मिलकर रुड़की के सालियर में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दवाएं बनाने वाली एक फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद की है।

   उत्तराखंड ड्रग डिपार्टमेंट के औषधि निरीक्षक मानवेंद्र राणा के दिशा निर्देश् पर एडीसी सुरेंद्र सिंह भंडारी की अगुवाई में बीती रात भी रुड़की के सालियर में ड्रग डिपार्टमेंट और पुलिस की संयुक्त टीमों ने सालियर में गोपनीय सूचनाओं के बाद एक नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। माधोपुर सलियर में वीपी फार्मा के नाम से नकली दवाओं के साथ इसके मालिक प्रवीण त्यागी व उसके साथी को गिरफ्तार कर गंगनहर थाने में लाया गया। पुलिस विभाग व औषधि विभाग की टीम ने उक्त कंपनी पर देर रात छापा मारा जिस पर मौके से losar h, torrent फार्मा की दवा बगैर अनुमति बनाई जा रही थी। इसी तरह जिफी 200 sifaxine टेबलेट, victorius हेल्थ केअर की cifixene आदि बरामद की गई है।

Related Articles

Back to top button