अपराध
चमोली में संदिग्ध हालात में छात्र की मौत

ख़बर शेयर करें
चमोली ज़िले के ग्वाड निवासी आदर्श बिष्ट की मौत के बाद से स्थानीय लोगों में पनप रहा आक्रोश आज फूट पड़ा. 13 फरवरी को गैर पुल के समीप बालखिला नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में आदर्श की लाश मिली थी. उसकी मौत के मामले में अब तक कोई खुलासा न होने से नाराज़ क्षेत्र के कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाजी की. लोग पुलिस पर इस मामले में जान-बूझकर ढील अपनाने का आरोप लगा रहे हैं.