उत्तराखण्ड

अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने से बिल्डरों में हड़कंप

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राजधानी में अवैध निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने बिल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिससे बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है। एमडीडीए की टीम ने बुधवार को कई स्थानों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी, वहीं अनाधिकृत निर्माणों को सील भी कर दिया। एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया के आदेश पर यह अभियान शुरू किया गया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत का साफ कहना है कि जो भी अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग करता पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण  के सचिव  मोहन सिंह वर्निया की ओर से पारित आदेशों के अनुपालन में 32 अनाधिकृत निर्माणों को सील एवं अवैध रूप से लगभग 27 बीघा भूमि में किये जा रहे भू विन्यास (प्लॉटिंग) के कार्य को ध्वस्त कर दिया। वीरेंद्र  सिंह कौशल की ओर से रानीपोखरी में  भूतल पर १३ एवं प्रथम तल पर १३ दुकानों , कुल २६ दुकानों का निर्माण अवैध रूप से विना मानचित्र स्वीकृति के किया जा रहा था , जिसको आज सील कर दिया गया है, कुंदन सिंह बिष्ट द्वारा रानीपोखरी में  तीन मंजिल पर ६  दुकानों का निर्माण अवैध रूप से विना मानचित्र स्वीकृति के किया जा रहा था , जिसको आज सील कर दिया गया। चुन्नी लाल द्वारा ग्राम माजरी ग्रांट में लगभग २७ बीघा भूमि पर बिना स्वीकृति के भू विन्यास का कार्य किया जा  रहा था , आदेश प्राप्त होने के पश्चात आज इस अवैध भू विन्यास को जे सी बी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  बृजेश संत द्वारा निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण पर  अंकुश लगाने हेतु सख्ती से कार्यवाही की जाय।

Related Articles

Back to top button