अपराधउत्तराखण्ड

एक वारंटी और एक नशा तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

खटीमा। झनकइया थाना पुलिस को नशे की रोकथाम के साथ ही अपराधियों और वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत मिली दोहरी सफलता मिली है। इस अभियान में पॉक्सो एक्ट के वारंटी और एक स्मैक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
उधमसिंह नगर के सीमांत झनकईया थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने वांछित चल रहे पॉस्को एक्ट के आरोपी दीपू उर्फ दीपक (निवासी राजीव नगर) को न्यायालय से वारंट जारी किए जाने पर गिरफ्तार किया है। जबकि, एक अभियुक्त धर्मवीर कश्यप उर्फ चीकू (निवासी बंगाली कॉलोनी) को सुरई रेंज गेट के पास से 1.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button