उत्तराखण्ड

डीएम रीना जोशी ने थरकोट झील का स्थलीय निरीक्षण किया

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा थरकोट झील का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने थरकोट झील का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग  को झील का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देने के साथ ही झील के अंर्तगत होने वाले अन्य कार्यों को भी पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई कमलेश पांडे को निर्देश दिए की झील कि ओर हो रहे भू कटाव को रोके जाने हेतु भी कार्ययोजना बनाकर भूमि के कटाव रोक लगाना सुनिश्चित करें, जिस पर अधिशाषी अभियंता सिंचाई ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भू कटाव को रोके जाने हेतु वायरक्रिट लगाए जा रहे है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि झील के निर्माण में जो भी पहाड़ कटान का कार्य किया जाना है उससे किसी भी तरह का नुकसान एनएच को न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने झील से मलवे के निस्तारण करने के भी निर्देश भी दिए। निरीक्षण में अधिशाषी अभियंता सिंचाई कमलेश पांडे, गोविंद महर समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button