राष्ट्रीय

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एलआईयू कर्मी झुलसा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। थाना सहसपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। घटना में एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) के पुलिसकर्मी के जख्मी होने की खबर मिल रही है। जख्मी सिपाही को दून अस्पताल रेफर किया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा सिपाही का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सहसपुर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री की शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस सहित एलआईयू कर्मी मौके पर पहुंचे। इस बीच फैक्ट्री में निरीक्षण के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते शादाब नाम का एलआईयू कर्मी झुलस गया। आनन-फानन में जख्मी हुए एलआईयू कर्मी को पास के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे आगे के उपचार के लिए दून अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button