उत्तराखण्डराजनीति

कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि भारतीय राष्ट्रीय कन्फ़्यूजन पार्टीः प्रहलाद जोशी

ख़बर शेयर करें

देहरादून । केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने तंज़ किया कि राहुल गांधी की कन्फ़्यूजन की आदत उनकी पूरी पार्टी में फैलने से भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस पार्टी अब भारतीय राष्ट्रीय कन्फ़्यूजन पार्टी बन गयी है। तभी तो उनके स्वयंभू उत्तराखंड की चाहत और सीएम बनने को उतावले हरीश रावत, पहले चुनाव नहीं लड़ने की बात करते थे, अब चुनाव में तय हार से डरकर एक सीट से दूसरी सीट पर भाग रहे हैं। कभी कहते हैं खेत उजड़ने वाले बैलों को अपनी पार्टी के खेत में नहीं आने देंगे फिर उन्ही के साथ चुनाव की फसल उगाने की कसमें खाते नज़र आते हैं। कभी उत्तराखंड हरदा संग का नारा देते हैं कभी अपने नेत्रत्व में चुनाव लड़ने को अपना ही घमंड बताकर माफी मांगते हैं द्य कोंग्रेसी पार्टी और उनके नेता अपना असली चरित्र ढिखाएँ या नहीं, जनता उनका असली चेहरा बखूबी पहचानती है।

कोरोना काल में सुरक्षित चुनावी कैम्पेन के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्धारा तय कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी 70 विधानसभाओं में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान होने वाली वर्चुअल जनसभा में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी आम लोगों की भागेदारी सुनिश्चित की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी 1 फरवरी से उत्तराखंड की महान जनता का आशीर्वाद पाने के लिए अपने औपचारिक चुनाव महाअभियान की शुरुआत करने जा रही है। देहारादून में हरिद्वार रोड स्थित पार्टी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रहलाद जोशी ने तमाम बिंदुओं को विस्तार से रखते हुए कहा कि हमने साबित किया, डबल इंजन की सरकार विकास के लिए क्यूँ जरूरी है। उन्हांेने कहा कि आज उत्तराखंड, भगवान श्री बद्री केदार के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार के नेतृत्व में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। डबल इंजन की सरकार कैसे काम करती है उसे 2017 से 2022 के दौरान उत्तराखंड में विकास की रफ्तार में महसूस किया जा सकता है। डबल इंजन के तालमेल का ही नतीजा है कि देवभूमि में डेढ़ लाख करोड़ रुपए से भी अधिक लागत की विकास परियोजनाएँ संचालित हो रही हैं।
उन्हांेने कॉंग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देवभूमि की जनता बखूबी जानती है कि चार धाम चार काम का नारा लगाने वाली कॉंग्रेस पार्टी की सरकार आने पर एक ही काम होता है दाम वसूलना। राज्य में इनकी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे, देश के पहले ऐसे सीएम रहे जो मुख्यमंत्री रहते स्टिंग कैमरे पर अपने ही प्रदेश को लूटने का लाइसेन्स देते नज़र आए। यही नेता एक और सीएम रहते किए अपने गलत कामों की माफी मांगते हैं वहीं दूसरी और अपनी पार्टी के साथ विकास का ज्ञान बघार कर जनता को बरगलाने का असफल प्रयास करते है। हमारी सरकार ने प्रदेश में संचालित सभी योजनाएँ ज़ीरो टोलरेंस नीति के तहत सफलतापूर्वक पूरी की हैं, लेकिन कॉंग्रेस की कमीशन सरकारें तो इस तरह लाखों करोड़ की योजनाओं के बेदाग संचालित होने की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं। कॉंग्रेस पार्टी सुविधावादी हिन्दू बनने के साथ साथ चुनावी सैनिक प्रेमी भी बन जाती है। आज सैनिक प्रेम का पाखंड करने वाली कॉंग्रेस को बताना चाहिए उन्होने 1972 के बाद मोदी सरकार आने तक सैनिकों की सबसे अहम और वाजिब मांग वन रेंक बन पेंशन को लागू क्यूँ नहीं किया ? जिसे मोदी जी ने आते ही पूरा किया और जिसके फलस्वरूप 22 लाख सेवानिवृत सैनिक आज इसका लाभ ले रहे हैं। कॉंग्रेस को बताना चाहिए कि दशकों तक भारतीय सैनिकों और सीमा की सुरक्षा के लिए अत्याधिक जरूरी आधुनिक हथियार और साजो-सामान की खरीद क्यूँ नहीं की जबकि प्रत्येक बार संसदीय रक्षा समिति और रक्षा विशेषज्ञ कमेटियों की चेतावनी के बाद भी आधुनिक विमान, बख्तरबंद गाडियाँ, बुलेटप्रूफ जैकेट तो दूर अत्याधिक जरूरी गोला बारूद तक प्रायप्त मात्र में नहीं खरीदा गया। कॉंग्रेस को बताना होगा कि क्यूँ उनकी सरकारों के समय सीमा पर अपनी जान हथेली पर रखकर सीमाओं की सुरक्षा करने वाले जांबाजों के हाथ ही बांधे हुए थे द्य उन्हें देश के दुश्मनों के हमलों का जबाब देने के लिए भी दिल्ली से अनुमति का इंतजार करना पड़ता था। यूपीए सरकार का वो दौर भी सबने देखा जब सीमा पर कायरतापूर्वक भारतीय जवानों की हत्या के आरोपी पाक सैनिकों को संसद में पहुँचते ही आतंकी बता डाला जाता था। उत्तराखंड की राष्ट्रवादी जनता कभी नहीं भूल सकती है सेना का वह अपमान जिसमे इनके सांसद ने दिवंगत सीडीएस और देवभूमि के गौरव जनरल विपिन रावत गली का गुंडा कहा, किसी पूर्व मुख्यमंत्री ने आतंकवादियों को शहीद और वीर जवानों को हत्यारा बताया तो किसी मुख्यमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक के शौर्य के सबूत मांगे। इनके एक स्टार प्रचारक और जेएनयू राष्ट्रविरोधी नारेबाजी फेम कन्हेय्या कुमार ने तो सेना के अपमान की सभी हदें पार करते हुए उन्हे बलात्कारी तक कह डाला था। पत्रकार वार्ता में प्रहलाद जोशी जी के साथ भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी, कुलदीप कुमार, पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष डा॰ देवेंद्र भसीन, बलराज पासी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, बद्रीकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेन्द्र अजय, मधु भट्ट, शेखर वर्मा, राजीव तलवार, हरीश चमोली आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button