अपराधउत्तराखण्ड

महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज  

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करने वाली महिला से कबाड़ी और उसके तीन दोस्तों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म कर दिया। आरोपी महिला को उसके पति के सामने उठाकर ले गए थे। दुष्कर्म करने के बाद महिला को रोशनाबाद में नवोदय स्कूल के निकट नाले के पास फेंककर फरार हो गए। घटना 26 जुलाई की है। महिला की गुहार पर न्यायालय के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी महिला सिडकुल में नौकरी करती है। महिला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शादी के बाद वह पति के साथ सिडकुल क्षेत्र में रहती है। पति भी सिडकुल की दूसरी कंपनी में काम करता है।
महिला का आरोप है कि नवोदय चैक के पास रहने वाले उस्मान निवासी चांदपुर बिजनौर ने उससे दोस्ती कर ली। उस्मान की रोशनाबाद में कबाड़ी की दुकान है। उस्मान उस पर गलत नजर रखने लगा। इसका कई बार उसने विरोध भी किया। महिला ने कहा कि 26 जुलाई की शाम को वह पति और बेटे के साथ रोशनाबाद नाले के पास से जा रही थी। इस बीच उस्मान और अकरम के अलावा दो अन्य लोगों ने उसे घेर लिया। पति की कनपटी पर तमंचा तान दिया। पति के सामने ही उसका अपहरण कर ले गए। महिला का आरोप है कि उसे रास्ते में नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद उसे नवोदय स्कूल के निकट नाले के पास फेंककर फरार हो गए। पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में सिडकुल पुलिस और एसएसपी को शिकायत दी। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय की शरण ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने कहा कि 26 जुलाई से पहले भी आरोपी उस्मान उसके पति और बेटे को मारने की धमकी देता था। उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था। संबंध नहीं बनाने पर आरोपी उसके पति-बेटे की हत्या कर खुद भी आत्महत्या करने की धमकी देता था। आरोपी ने धमकी देकर उसके साथ पहले भी दुष्कर्म किया। लेकिन लोकलाज और परिवार की डर से वह चुप रही।

Related Articles

Back to top button