उत्तराखण्ड

फाइनेंशियल लिटरेसी से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में आईडीबीआई बैंक की ओर से फाइनेंशियल लिटरेसी से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बैंक शाखा प्रबंधक देश दीपक एवं वरुण प्रताप सोरलन द्वारा कार्यक्रम में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को बैंकिंग सेवा, बचत के तरीकों और आल्टर्नेट चैनल के विभिन्न माध्यमों से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उन्होंने डिजिटल ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय बरती जाने सावधानियों और इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन फ्रॉड तथा फ्रॉड से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। बैंक अधिकारियों ने फायनेंशियल फ्रॉड हो जाने की स्थिति में उठाए जाने वाले स्टेप्स के बारे में भी गंभीरता से छात्रों को बताया। इसके अलावा बैंक अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर भी जागरूक किया और उन्हें जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्‍घाटन विद्यालय प्रधानाचार्य राजवीर सिंह भदोरिया ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजवीर सिंह भदोरिया, वरिष्ठ अध्यापक नरेश जमलोकी, डीपी कोठारी, दिव्या नौटियाल सहित सभी शिक्षक एवं 100 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button