उत्तराखण्डराजनीति

हार सन्निकट देखकर बहाने तलाशने लगी है कॉंग्रेसः भाजपा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। भाजपा ने कॉंग्रेस पर तंज़ करते हुए कहा कि लगता है विधानसभा चुनावों में हार सन्निकट देखकर कॉंग्रेस अभी से बहाने तलाशने लगी है। भाजपा के केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी पर कॉंग्रेस द्धारा उठाए सवाल का जबाब देते हुए पार्टी प्रदेश मेडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि कॉंग्रेस के पास विधानसभा-लोकसभा में ही नहीं बाहर भी लोकप्रिय नेताओं की कमी हो गयी है । उनके पास ऐसे नेता ही नहीं हैं जिन्हे जनता सुनना पसंद करती हो।  वहीं भाजपा के पास न केवल राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की अंतहीन सूची है है बल्कि कार्यकर्ताओं के रूप में वह दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। अब कॉंग्रेस के पास न संगठन है और न ही लोकप्रिय चेहरा है तो ऐसे में उन्हे भाजपा से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए। कॉंग्रेस तो चुनाव आयोग में स्टार प्रचारकों की लिस्ट के नाम पर भी खानापूर्ति करती है द्य क्यूंकि स्टार प्रचारकों के नाम पर अधिकांश तो उनके प्रवक्ता है जो पत्रकार वार्ता के अलावा कहीं नहीं नज़र आते हैं। आज कॉंग्रेस और अन्य तमाम दल विपक्ष की भी भूमिका निभाने में भी अक्षम है। अब ऐसे में अपनी कमजोरी के लिए भी भाजपा को जिम्मेदार ठहराने की प्रवृति को देवभूमि की जनता बखूबी जान चुकी है, जिसका जबाब चुनाव में भाजपा के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान करके देगी।

Related Articles

Back to top button