उत्तरकाशी में अफवाह फैलाने पर नकल विरोधी कानून के तहत FIR दर्ज

उत्तरकाशी में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए पॉलीटेक्निक में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी ने प्रश्नपत्र की सील खुली होने का आरोप लगाया था। इस संबंध में अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी किया। बड़कोट से परीक्षा देने उत्तरकाशी पहुंचे अभ्यर्थी ने बताया था कि परीक्षा कक्ष में उसे जो प्रश्नपत्र दिया गया उसकी दोनों सील खुली हुई थी। परीक्षा के नोडल अधिकारी ने कहा कि मामले को जिस तरह प्रचारित किया जा रहा है वैसा कुछ नहीं है। पेपर पूरी तरह सील था। पेपर खोले जाने की पूरी वीडियोग्राफी की गई थी। प्रभारी निरीक्षक उत्तरकाशी दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक/प्रभारी प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलटेक्निक लदाड़ी प्रदीप चमोली की तहरीर पर परीक्षार्थी अरुण, उसके साथियों व कुछ न्यूज पोर्टल के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों का निवारण व रोकथाम के उपाय) कानून 2023 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
