उत्तराखण्ड

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट संचालन कर रही कंपनी पर एफआईआर

ख़बर शेयर करें

चमोली। चमोली सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही कंपनी पर एफआईआर हो गई है। गैर इरादतन हत्या सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जय भूषण मलिक कंस्ट्रक्शन कंपनी पटियाला व कन्फिडेंट इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर एसटीपी प्लांट का संचालन करती है। एसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि चमोली पुलिस जांच करेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली हादसे के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की।  सीएम धामी ने कहा था कि चमोली हादसे के कारणों की गहन जांच की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इधर चमोली में करंट लगने से हुई 16 लोगों की मौत के बाद सरकारी सिस्टम चैकस हो गया है। घटना के बाद आप सरकारी तंत्र औद्योगिक इकाइयों सहित अन्य स्थानों पर सेफ्टी ऑडिट करवाने की तैयारी में है। कोटद्वार में वर्तमान में चार औद्योगिक आस्थान संचालित है। ऊर्जा निगम कोटद्वार खंड की अधिशासी अभियंता निकिता अग्रवाल ने बताया की जल्द ही औद्योगिक आस्थान क्षेत्रों में सेफ्टी ऑडिट शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button