राजनीति

पहले पंजाब और राजस्थान में बिजली-पानी मुफ्त कराए हरीश रावतः आप

ख़बर शेयर करें

-उत्तराखंड की जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हरीश रावतः रविन्द्र सिंह आनन्द

देहरादून। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने हरीश रावत के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो वह 200 यूनिट बिजली और 25 लीटर मुफ्त पानी देंगे। श्री आनंद ने कहा कि हरीश रावत राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव एवं पंजाब के प्रभारी है उन्हें चाहिए कि पहले पंजाब और राजस्थान में लोगों को मुफ्त बिजली पानी उपलब्ध कराएं और फिर उत्तराखंड की बात करें। उन्होंने हरीश रावत को घेरते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी और हरीश रावत स्वयं मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने बिजली और पानी मुफ्त क्यों नहीं दिया उन्होंने कहा इस प्रकार की बयानबाजी कर हरीश रावत सुर्खियां बटोरने का काम एवं जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं उन्होंने आगे कहा की उत्तराखंड की जनता बहुत समझदार है वह हरीश रावत के बरगलाने में आने वाली नहीं है।

Related Articles

Back to top button