उत्तराखण्ड

बदरीनाथ हाईवे पर हादसे में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट घायल

ख़बर शेयर करें


देहरादून। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंतगाव के समीप कार दुर्घटना में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट घायल हो गए हैं। उन्हें देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें एयर लिफ्ट कर देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि वे हरिद्वार से कीर्तिनगर जा रहे थे। तभी रास्ते में पंतगाव में कार का टायर फटने से दुर्घटना हो गई। वहीं, शुक्रवार को देहरादून में आईएमए के पास एक दूध व ब्रैड की सप्लाई करने वाला वाहन पेड़ से टकरा गया। घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल ले जाया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल परिचालक राजकुमार निवासी खन्ना सिटी लुधियाना पंजाब की दून अस्पताल में मृत्यु हो गई है। चालक हरप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम लोटबद्दी, लुधियाना, पंजाब को मामूली चोट आई है। शव को मोर्चरी में रखवा कर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। 

Related Articles

Back to top button