उत्तराखण्डराजनीति

पूर्व सीडीएस जन. दिवंगत बिपिन रावत के भाई ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

ख़बर शेयर करें

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी में कुछ दिन पहले शामिल हुए पूर्व सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत के भाई रिटायर कर्नल विजय रावत विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने इस संदर्भ में पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया है। दरअसल, भाजपा कर्नल रावत को विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही थी। कोटद्वार या डोईवाला सीट से करीब करीब उनके चुनाव लड़ने पर सहमति भी बन गई थी। लेकिन ऐन वक्त पर अब रावत ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। बीजेपी अब सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत की बेटी को चुनावी मैदान में उतार सकती है।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि रविवार को ही कर्नल रावत ने अपनी इच्छा से पार्टी के नेताओं को अवगत करा दिया है। हालांकि शनिवार को दून में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कर्नल रावत ने कहा था कि वह राजनीति में रहकर राज्य की सेवा करना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की नीतियों की भी जमकर तारीफ की थी। हालांकि कर्नल रावत के चुनाव लड़ने से इंकार के संदर्भ में आधिकारिक रूप से भाजपा नेता कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। नेताओं का कहना है कि इस संदर्भ में निर्णय शीर्ष नेतृत्व को ही करना है।
इधर पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि भाजपा सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटियों के भी संपर्क में है। माना जा रहा है कि रिटायर कर्नल विजय रावत ने भी इसी के चलते चुनाव लड़ने से इंकार किया है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि दरअसल पार्टी जनरल रावत के किसी परिजन को विधानसभा के चुनावों में उतारना चाहती है। लेकिन अभी तक पूरी तरह बात बन नहीं पाई है।

Related Articles

Back to top button