राष्ट्रीय

2 क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन घोषित, 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया

ख़बर शेयर करें

देहरादून। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 30 ए राजपुर रोड, क्रास रोड एवं सिद्धार्थ एन्कलेव, जीएमएस रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 2 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त नगर निगम-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत टीएचडीसी कालोनी अजबपुरकला स्थित विजय बहुगुणा टीएचडीसी कालोनी, 24/21/1 बंगाली मौहल्ला, टीएचडीसी कालोनी अजबपुरकला एवं चमन विहार फेज-2 लेन नम्बर-3 निकट आईटीबी रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज कलेक्टेªट परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात किये गये चिकित्सकीय टीम द्वारा परिसर स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों के कार्मिकों के साथ ही विभिन्न कार्यों से आने वाले आगन्तुकों की एन्टीजन जांच की गई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम भेजकर एन्टीजन जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कन्टेनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस करवाया जाए तथा प्राइमरी कान्टेक्ट की अनिवार्यतः सैम्पल लिए जाएं।

Related Articles

Back to top button