कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गोदियाल बोले, सीएम धामी के प्रभाव से रुका दिल्ली में केदारनाथ धाम का निर्माण: गोदियाल
देहरादून। दिल्ली बौराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण का काम बंद होने का क्रेडिट अब कांग्रेस भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देने से गुरेज नहीं कर रही है। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आगे आते हुए दो टूक कहा कि सीएम पुष्कर सिह धामी के प्रभाव से ही ये संभव हो पाया। न सिर्फ दिल्ली ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण रोका, बल्कि ट्रस्ट को भंग किया जा रहा है। ये सिर्फ सीएम धामी के प्रभाव से ही संभव हो पाया।
कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अब इसी प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली ट्रस्ट की ओर से जमा कराए गए चंदे की पूरी रकम को भी श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के खाते में जमा कराया जाए। गोदियाल बोले की श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट की ओर से एक पत्र सोशल मीडिया में जारी किया गया है। इस पत्र में मंदिर निर्माण बंद किए जाने के साथ ही ट्रस्ट को भंग किए जाने की बात की गई है। सभी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मांग की थी कि वे अपने प्रभाव का प्रयोग कर ट्रस्ट को काम रोकने को कहें। केदारनाथ नाम से कोई संस्था पंजीकृत न हो, ऐसी व्यवस्था की मांग की गई थी। सीएम के प्रभाव से अब ऐसा हुआ है। सीएम का प्रभाव ही हमारी ताकत है। प्रभाव का इस्तेमाल करने से ही न सिर्फ काम रुका, बल्कि ट्रस्ट भी भंग हो रहा है।
कहा कि अब इसी प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उस पैसे को बीकेटीसी के खाते में जमा कराया जाए, जो चंदे के रूप में दिल्ली ट्रस्ट ने जमा कराए हैं। दिल्ली में जो केदारशीला है, उसे वापस श्रीकेदारनाथ धाम लाकर सम्मान के साथ स्थापित किया जाए। दिल्ली में जिस जमीन पर केदारनाथ मंदिर का निर्माण होना था, उसे भी बीकेटीसी के नाम किया जाए। जब तक ये काम पूरे नहीं होते, तब तक ये मुहिम अधूरी है। कहा कि उत्तराखंड के सभी लोग दिल्ली में केदारनाथ के नाम से मंदिर बनने और ट्रस्ट गठन से आहत थे। सभी ने इसका विरोध किया। ऐसे में ये सभी की जीत है। सरकार से इस मामले में माफी मांगने की मांग की गई थी। हम अब सरकार पर माफी मांगने को दबाव नहीं डालेंगे। क्योंकि सरकार से राज्य की प्रतिष्ठा जुड़ी है।