अपराधउत्तराखण्ड

नगर में उत्पात मचाने वाले चाचा-भतीजा सहित चार गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा। नगर में तमंचे के साथ उत्पात मचाने वाले चाचा-भतीजा सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं तीन नाबालिग आरोपियों को परिजनों के संरक्षण में दिया गया है। दोनों चाचा-भतीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नगर में उत्पात मचाते हुए दहशत फैलाई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
नगर में शनिवार देर रात कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया था। एक व्यापारी की कनपटी पर तमंचा तानकर उसे बुरी तरह पीट दिया। दो अन्य लोगों की भी जमकर पिटाई की। वहीं एक धार्मिक स्थल पहुंचकर यहां जमकर तोड़फोड़ की। दूसरे दिन रविवार को पीड़ित और एक समुदाय के लोगों ने कोतवाली और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि इस घटना के पीछे चाचा आशु पंवार(39) और उसका नाबालिग भतीजा जिम्मेदार है। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नगर में दहशत फैलाई। आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।
आरोपियों से हुई पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने घटना के अन्य आरोपी जसपुर, यूएसनगर निवासी शिवम कुमार(19, नगर निवासी तपन साह(44), शिवम कुमार(19), हिमांशु बिष्ट(21) को गिरफ्तार कर जेल भेजा। घटना में शामिल तीन अन्य नाबालिग आरोपियों को परिजनों के संरक्षण में दिया गया है। पुलिस के अनुसार आशु पंवार ने अपने नाबालिग भजीजे को भी अपराध के दलदल में धकेला है। इस मामले में उचित कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button