उत्तराखण्ड

बीकेटीसी कराएगी यात्रियों को निःशुल्क आवास उपलब्ध

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की आपात परिस्थितियों में यात्रियों की हर संभव मदद की जाए। सड़क मार्ग बाधित होने पर मंदिर समिति अपने सभी विश्राम गृहों में तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क आवास की सुविधा उपलब्ध कराएगी। विश्राम गृहों की व्यापक स्तर पर मरम्मत कार्य करा कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। अध्यक्ष अजेंद्र के निर्देश पर केदारनाथ धाम में फँसे यात्रियों की बीकेटीसीकी ओर से हर संभव मदद की जा रही है। संत स्वामी संविदानंद की ओर से सावन माह में बाबा केदार की विशेष पूजन के लिए लाए गए कई क्विंटल फलों को बीकेटीसी यात्रियों को बाँट रही है। इसके साथ ही जीएमवीएन के साथ मिल कर भंडारा भी संचालित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button