उत्तराखण्ड

अप्रैल माह से ही सभी स्वच्कार कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मानदेय मिले

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने बुधवार को विकासनगर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर अप्रैल माह से बढ़ा हुआ मानदेय दिए जाने की मांग की है। इसके साथ ही आउट सोर्सिंग के माध्यम रखे गए सफाई कर्मियों को भी सरकारी मानक के अनुरूप मानदेय दिए जाने की मांग की है।
स्वच्छकार कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा को बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रत्येक सफाई कर्मचारी को पांच सौ रुपये प्रतिदिन मानदेय दिए जाने का शासनादेश जारी किया है। लिहाजा नगर पालिका प्रशासन को भी अप्रैल माह से ही सभी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मानदेय देना चाहिए। बताया कि आउट सोर्सिंग के माध्यम से रखे गए सफाई कर्मचारियों को संबंधित ठेकेदार अल्प मानदेय दे रहे हैं, जिससे कर्मचारियों का आर्थिक शोषण हो रहा है। बताया कि आउट सोर्सिंग के माध्यम से रखे कर्मचारियों को भी सरकारी मानकों के अनुरूप ही मानदेय दिया जाना जरूरी है। इसके साथ ही कूड़ा कलेक्शन में लगे वाहनों के चालकों को प्रतिदिन 550 रुपये मानदेय दिए जाने की मांग की। कर्मचारियों ने सभी मांगों पर पंद्रह दिन में कार्यवाही करने की अपील पालिकाध्यक्ष से की है। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पारछा, सुभाष गगाट, रवि, राजेश कुमार मचल, सीता राम, गौतम मचल, संजय पुहाल, सुशील कुमार, पवन कुमार, बंटी पंवार, सत्यपाल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button