एन्टीजन टेस्ट की तुलना में आरटीपीसीआर टेस्ट अधिक कराए जाने के दिए निर्देश

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियन्त्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एनआईसी सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में सैम्पलिंग को और अधिक बढ़ाने के साथ ही एन्टीजन टेस्ट की तुलना में आरटीपीसीआर टेस्ट अधिक कराए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावी सर्विलांस कराने एवं कान्टेक्ट टेªसिंग कार्य को और अधिक सक्रियता से कराए जाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न आयोजनों, विवाह समारोंह में कोविड-19 संक्रमण के सम्बन्ध में जारी मानकों का अनिवार्यतः पालन करवाया जाए तथा मानकों का उल्लंघन करने वालों पर वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाए।
—————————————–
देहरादून में 256 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव निकली
देहरादून। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 256 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 23835 हो गयी है, जिनमें कुल 20795 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1930 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 3974 सैम्पल भेजे गये।आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों पर कुल 1259 सैम्पल लिए गए, जिनमें रेलवे स्टेशन पर 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। इनमें आशारोड़ी चैक पोस्ट 518 एन्टीजन, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 47 आरटीपीसीआर तथा 34 एंटीजन, रेलवे स्टेशन पर 648 एन्टीजन, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 10 एन्टीजन तथा आईएसबीटी पर 02 एन्टीजन सैम्पल लिया गया। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 84 व्यक्तियों के चालान किए गए।