राष्ट्रीय

शरद पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में किया श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। शरद पूर्णिमा पर देश के विभिन्न राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी समेत नीलधारा घाट पर गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने भगवान लक्ष्मीनारायण के मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। हालांकि गंगा बंदी के बाद गंगा में जल कम है। लेकिन, फिर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं नगरवासियों ने दिनभर पूर्णिमा व्रत रखकर सायंकाल घरों में महालक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की। विग्रह दर्शन के लिए श्रद्धालु उन मंदिरों में भी पहुंचे जहां लक्ष्मीनारायण की प्रतिमाएं हैं। श्रद्धालुओं ने रात में खीर बनाकर घंटों चांद की रोशनी में रखी। इसके बाद पूर्णचंद्र किरणों के अमृत से युक्त इस खीर को सोने से पहले खाया। वहीं शनिवार को भी उदय काल में पूर्णिमा मौजूद रहने के कारण पूर्णिमा स्नान होगा।

Related Articles

Back to top button