उत्तराखण्ड

अंकिता हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

पौड़ी/ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड को लेकर एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। पौड़ी जिले की नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे ने पदभार संभालते ही हत्याकांड के दोषियों पर कड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी के निर्देश पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने तीनों आरोपियों पुलकित, अंकित और सौरभ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी चौबे ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के दोषियों पर गैंग्स्टर लगने के साथ ही उनकी परिसंपत्तियों की जांच भी की जाएगी।
रविवार को पौड़ी मुख्यालय में एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि अंकिता की हत्या के आरोपी जिले के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट व उसके आसपास अनैतिक व्यापार, आपराधिक कृत्य कर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे थे। उन्होंने अंकिता की हत्या कर क्षेत्र की लोक शांति व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने का जघन्य अपराध किया है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। कहा कि युवा पीढ़ी नशे की लत की शिकार हो रही है। जिससे युवाओं को मुक्त करना और नशे के कारोबार की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस जिले में विशेष रूप से अभियान चलाएगी।

Related Articles

Back to top button