उत्तराखण्ड
मसूरी में गिरा विशालकाय पेड़, यातायात बाधित

ख़बर शेयर करें
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में तेज बारिश के चलते केंम्पटी फॉल मार्ग पर वाइल्डफ्लावर होटल के समीप एक विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय प्रशासन, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और वन विभाग को जैसे ही घटना की सूचना मिली, मौके पर तुरंत एक जेसीबी मशीन और दर्जनों कर्मचारी भेजे गए। वन विभाग के अधिकारियों ने पेड़ को काटकर हटाया और सड़क पर फैले मलबे को हटाने का काम शुरू किया।
भारी बारिश की चेतावनी के बाद आज कई जिलाधिकारियों ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। राजधानी देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर के डीएम ने आज भारी बारिश की चेतावनी को देखते एक से 12वीं तक के आंगनबाड़ी केंद्रों, सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है।