उत्तराखण्ड

चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार ने अच्छी व्यवस्था की

ख़बर शेयर करें

देहरादून। सांसद प्रतिनिधि व पूर्व सभासद आशा कोठारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य चैमुखी विकास के पथ पर आगे चल रही है। देश-विदेश से चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार ने जगह-जगह अच्छी व्यवस्था की गई है। भगवान श्री बद्रीनाथ, भगवान श्री केदारनाथ की यात्रा को सुगम बनाने के लिए शासन प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ भाजपा नेत्री आशा कोठारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब तक उत्तराखंड के साथ दिल्ली उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल आदि कई राज्यों में स्टार प्रचारक के रूप में लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जबरदस्त चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से पहली बार केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल करने के साथ इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर उत्तराखंड का मान भी बढाया है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में ही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टार प्रचारक के रूप में जनता के दिलों में राज कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button