राजकाज

गौशालाओं तक घास पहुंचाएगी सरकार, पहाड़ की महिलाओं का बोझ होगा कम : त्रिवेन्द्र

ख़बर शेयर करें

देहरादून। आने वाले समय में पहाड़ की महिलाओं के सिर से घास की गठरी का बोझ हटेगा। राज्य सरकार रसोई गैस सिलेण्डर की तर्ज पर पहाड़ के गांवों में घर-घर घास की गठरी सप्लाई करवाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह घोषणा पौड़ी जिले में न्यार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2020 का उद्घाटन करते हुए की। इसके अलावा उन्होंने न्यार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के हर साल आयोजन करने, न्यार क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना, बिलखेत स्कूल के सौन्दर्यीकरण समेत क्षेत्र के विकास के लिए अन्य कई घोषणाएं कीं।

  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सामाजिक जीवन में महिलाओं को होने वाली  परेशानियों को उन्होंने दिल से महसूस किया है। खासकर पहाड़ की महिलाओं का जीवन बेहद विकट है। उन्होंने अपना जीवन जोखिम में डालकर रोज खतरनाक पहाड़ों से घास काटकर लाना पड़ता है। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि महिलाओं के सिर से घास की गठरी का बोझ कम किया जाए। इसके लिए अधिकारियों को ठोस योजना बनाने को कहा गया है। जब रसोई गैस कस सिलेण्डर घर-घर सप्लाई हो सकता हो तो घास की भी आपूर्ति की जा सकती है। जल्द ही इस योजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल आदि मौजूद थे।

—  

Related Articles

Back to top button