देहरादून। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा में हुई बैठक में कहा कि सेब (एप्पल) उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये, कृषकों की आय वृद्धि के लिये, पलायन रोकने और रोजगर देने के लिये एप्पल फेडरेशन बनाया जायेगा। डॉ. रावत ने कहा कि अभिनव प्रयोग के अंतर्गत विशेष एरिया में, ऑर्गेनिक सेव उत्पादन, सेब के ब्रांडिंग लिये विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रेदेश में पहली बार बनाये जाने वाले सेब फेडरेशन का सेब कार्य ब्रांडिंग करना, वैल्यू एड करना, ग्रेडिंग करना,मार्केटिंग और ऑर्गेनिक सेब उत्पादन करना होगा। सरकार का लक्ष्य जम्मू, हिमांचल के बाद तीसरे स्थान से 2 वर्षो में हिमांचल के बराबर सेब उत्पादन को लाना है।