अपराधउत्तराखण्ड

लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश, दंपति को किया घायल

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। लूट के इरादे से ज्वेलर्स के घर में घुसे चार बदमाशों ने पति पत्नी को घायल कर दिया। शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी दो मोटर साइकल में सवार होकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी है।
फुलसुंगा स्थित ज्वेलर्स के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए घर में घुसे चार अज्ञात बदमाशों ने ज्वेलर्स और उसकी पत्नी को पीट पीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी दो मोटर साइकल में सवार हो कर फरार हो गए। घायल पति पत्नी का इलाज निजी अस्पताल में चला रहा है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए कई टीमों का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। वहीं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर के फुलसुंगा स्थित राहुल वर्मा के मकान में ही माया ज्वेलर्स की दुकान है। बीते देर रात चार बदमाश बगल में बंद मकान से छत में चढ़े और जीने की मुमटी में लगे पलास्टिक को काट कर घर में प्रवेश किया। इस दौरान बदमाशों ने पहले महिला पर हमला कर बेहोश किया, उसके बाद बदमाशों द्वारा राहुल वर्मा को पीट पीट कर घायल कर दिया गया। इस दौरान आरोपी घर की तलाशी में जुटे तो राहुल वर्मा घर के बाहर भाग कर कॉलोनी के लोगों से मदद मांगने लगे। लोगों के एकत्रित होते ही चारों बदमाश मौके से फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button