Uncategorized

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किये बदरीनाथ धाम के दर्शन

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल महामहीम बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सुबह 9.45 बजे उत्तराखंड सरकार के हेलकॉप्टर से आर्मी हेलीपैड पर पहुंची और वहां से वह मंदिर पहुंची।
मंदिर परिसर में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड बदरीनाथ के अपर मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल और देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों ने राज्यपाल का भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया। जहां बदरीनाथ के रावल  ईश्वरप्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी ने पूजा-अर्चना की।
करीब 25 मिनट तक पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने वेदपाठ भी किया। मंदिर की परिक्रमा के उपरांत देवस्थानम बोर्ड ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया। इसके बाद राज्यपाल ने अपने पति प्रदीप कुमार मौर्य के साथ ब्रह्मकपाल में पिंडदान किया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की पूजा एवम कोविड-19 से देश को जल्द मुक्त करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर अपरधर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त  पांडेय, पुलिस अधीक्षक यशवंत चैहान, उपजिलाधिकारी अनिल चनियाल,  वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, पूजा प्रभारी केदार रावत, दफेदार कृपाल सनवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button