Ad
उत्तराखण्ड

राज्यपाल ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए दिलाई शपथ

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को राजभवन ऑडिटोरियम में ‘स्वच्छता ही सेवा, 2024’ कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई और राजभवन परिसर में ‘प्लास्टिक बैंक’ का शुभारंभ भी किया।
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि गांधी जी के जीवन आदर्शों को अपनाते हुए हमें न केवल अपने परिवेश को स्वच्छ रखना है बल्कि अपने विचारों और कार्यों में भी स्वच्छता लानी है। उन्होंने कहा कि आज से ठीक 10 वर्ष पूर्व गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को मजबूत आधार दिया है। उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति इस मिशन में सहयोग दें ताकि उत्तराखण्ड को ‘स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ प्रदेश बनाया जा सकें। राज्यपाल ने आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाए।
राज्यपाल ने प्रदेश वासियों से अपील की कि वे प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें और प्लास्टिक कचरे का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आग्रह किया हम अपने घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाए। इस अवसर पर राज्यपाल ने वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी डॉ. अनुपमा की पुस्तक फ्लाइट बियोंड द माउंटेंस का विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग धकाते द्वारा प्लास्टिक कचरे के निस्तारण हेतु चारधाम यात्रा मार्ग पर उपयोग किये जा रहे डिजिटल रिफंड सिस्टम का प्रस्तुतीकरण दिया गया इसमें प्लास्टिक की बोतलों को प्लास्टिक बैंक में जमा करने वाले व्यक्ति को डिजिटल माध्यम से भुगतान होता है।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख सचिव एवं अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. आर.के.सुधांशू, प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन, सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, समाज सेवी अनूप नौटियाल, अपर सचिव श्री राज्यपाल स्वाति एस भदौरिया सहित स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button